Trending

फीफा रैंकिंग में अर्जेंटीना शीर्ष स्थान पर

फ़ुटबॉल विश्व चैंपियन अर्जेंटीना लगातार दूसरी साल फीफा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है। गुरुवार को प्रकाशित रैंकिंग में सीमित बदलाव हुए और नवंबर में पिछली रैंकिंग जारी होने के बाद से केवल 21 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए।

@FIFAcom

अर्जेंटीना ने वर्ष के अंत में फ्रांस को पछाड़कर शीर्ष स्थान आई है। जबकि यूरोपीय चैंपियन स्पेन ने पोडियम पूरा किया। शेष शीर्ष 10 में बदलाव नहीं हुआ है। शीर्ष दस टीमों में, अर्जेंटीना, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड, ब्राजील, पुर्तगाल, नीदरलैंड, बेल्जियम, इटली और जर्मनी है।

रैंकिंग जारी करके फीफा ने कहा कि अंगोला, जिसने 2024 में सबसे अधिक मैच खेले, ने पिछले 12 महीनों में सबसे बड़ी प्रगति दर्ज की है। वो 32 स्थान ऊपर चढ़कर 85वें स्थान पर आ गया।

Related Articles

Back to top button