महाराष्ट्र में किसे मिलेगा गृह मंत्रालय, थोड़ी देर में हो जाएगा साफ; नागपुर में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आज

महाराष्ट्र में आज मंत्रिमंडल विस्तार होगा. उम्मीद है कि 30-32 नेता शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह नागुपर में होगा. खास बात है कि एक दिन पहले सीएम ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने जा रहा है. नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में होगा. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने इस बीच बताया कि 30 से 32 नेता आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. कल से यानी 16 दिसंबर से राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र भी नागपुर में होगा.

सीएम सहित 43 नेता हो सकते हैं शामिल

महाराष्ट्र की मंत्रिपरिषद में सीएम मिलाकर कुल 43 सदस्य हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि भाजपा को 20-21 मंत्री पद मिल सकते हैं. वहीं, शिवसेना को 11-12 और एनसीपी को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं. महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले कई उतार-चढ़ाव देखे जा चुके हैं. शिवसेना ने कई मौकों पर कहा है कि शिंदे को उनके कद के अनुसार ही पद दिए जाएंगे. हालांकि, सूत्रों का मानना है कि भाजपा ने गृहमंत्रालय मांगा था, जिस पर भाजपा सहमत नहीं हुई है. 

देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी से की मुलाकात

कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणावीस ने राज्य मंत्रिमंडल के लिए 22 मंत्रियों की सूची तैयार की है. एक दिन पहले, उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान, दोनों नेताओं ने प्रदेश में लागू होने वाली योजनाओं और परियोजनाओं पर चर्चा की.  

 महायुति ने 230 सीटों पर दर्ज की जीत

खास बात है कि 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को जारी हुए थे. इसमें महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की थी. महायुति में शामिल भाजपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. भाजपा ने 132 सीटों पर परचम फहाराया. इसके अलावा, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली थी. 

Related Articles

Back to top button