दसवां सात दिवसीय खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में आज से दसवां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल शाम 6ः30 बजे इसका शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल पटेल फिल्म स्टार मुकेश खन्ना और दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ काम करने वाले जाने-माने एक्टर दीपक पाराशर को सम्मानित करेंगे। यह सात दिवसीय फिल्म महोत्सव 11 दिसंबर तक चलेगा। इसमें अनेक फिल्मी हस्तियां शिरकत करेंगी। खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि इस बार का महोत्सव राजेश खन्ना को समर्पित है। यह महोत्सव आयोजन दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के शिल्पग्राम परिसर में आयोजित होगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज शाम 6ः30 बजे इसका शुभारंभ करेंगे। सात दिन तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में मुकेश खन्ना, दीपक पाराशर, कपिल वेदी, रचित वेदी, डिंपल कपाड़िया, पूनम ढिल्लो, रोहितास गौर, आनंद देसाई, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा शीमा पाहवा और अंजली शाह शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय अभिनेत्री लॉरा वीसबेकर भी आएंगी। लॉरा वीसबेकर अंतरराष्ट्रीय बहुभाषी फ्रांसीसी अभिनेत्री हैं। वे हास्य कलाकार, लेखिका और निर्माता हैं। वे जैकी चैन की सीजेड 12 में उनकी भूमिका के लिए 2013 में सर्वश्रेष्ठ नई अभिनेत्री का चीनी हुडिंग पुरस्कार जीत चुकी हैं। इसी तरह तुर्किये के अंतरराष्ट्रीय फिल्म मेकर मुस्तफा ओजगुन भी इस फिल्म महोत्सव में भाग लेने आ रहे हैं। उनकी फिल्मों का प्रदर्शन भी टपरा टॉकीजों में होगा। इस फिल्म महोत्सव में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे एस्टोनिया में रहे नितिन नंदा उपरोक्त हॉलीवुड कलाकारों के अलावा अन्य कलाकारों को भी विदेशों से लेकर आ रहे हैं। महोत्सव के लिए खजुराहो में पांच टपरा टॉकीज बनाई गईं हैं। इनके नाम राजेश खन्ना अभिनीत फिल्मों के नाम पर रखे गए हैं। महोत्सव के दौरान नवोदित कलाकारों के लिए फिल्म एवं रंगमंच तकनीक कार्यशाला एवं मास्टर क्लास का विशेष आयोजन होगा। कार्यशाला में देश एवं विदेश के प्रतिभागी शामिल होंगे। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली, भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ, मध्य प्रदेश नाट्य वि‌द्यालय भोपाल के विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे।

Related Articles

Back to top button