Trending

दो सप्ताह का ब्रेक, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से वापसी करेंगे सूर्यकुमार यादव

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए दो सप्ताह का ब्रेक लेने के बाद मुंबई की तरफ से तीन दिसंबर को आंध्र के खिलाफ होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में लौटेंगे।

जैसा कि पहले भी देखने को मिला है, सूर्यकुमार संभवत: इस मैच में कप्तानी नहीं करेंगे और श्रेयस अय्यर ही कमान संभालेंगे। सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने हाल में दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर सीरीज जीती थी। वह आंध्र के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए सोमवार को हैदराबाद में मुंबई की टीम से जुड़ेंगे।

साभार : गूगल

उन्होंने पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुंबई के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने के बारे में मुंबई क्रिकेट संघ को पहले ही बताया था। सूर्यकुमार को अय्यर की कप्तानी में खेलने में दिक्कत नहीं है। वह मुंबई की तरफ से प्रत्येक प्रारूप में खेलना चाहते हैं।

मुंबई ने रविवार (1 दिसंबर) को नागालैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की। मुंबई ने 108 रन का लक्ष्य 12.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया।

मुंबई को नागालैंड से पहले ग्रुप ई के मैच में केरल के हाथों 43 रन से हारी थी, जिसमें शार्दुल ठाकुर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के इतिहास में सबसे खराब गेंदबाजी रिकॉर्ड बनाया। ठाकुर ने चार ओवर में 69 रन लुटाए। केरल ने 234 रन बनाया। जवाब में मुंबई की टीम रहाणे की पारी के बावजूद नौ विकेट पर 191 रन ही बना सकी।

Related Articles

Back to top button