नंदन कुमार झा इंटरनेशनल माइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त
भारत के नंदन कुमार झा को इंटरनेशनल माइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है जो ‘माइंड खेलों’ के संचालन और इनकों बढ़ावा देने की वैश्विक संस्था है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार झा के चुनाव का ऐलान ब्राजील के साओ पाउलो में आईएमएसए की वार्षिक आम बैठक में हुई।

आईएमएसए के 200 से अधिक सदस्य देश हैं और यह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति तथा अन्य मान्यता प्राप्त खेल महासंघों के साथ मिलकर काम करता है जिससे कि ‘माइंड खेलों’ को वैश्विक खेलों की मुख्यधारा में शामिल हो सके। आईएमसीए नौ खेलों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसमें शतरंज, ड्रॉट्स, ईस्पोर्ट्स, पोकर, गो और ब्रिज हैं। झा के नामांकन का प्रस्ताव विश्व ड्रॉट्स महासंघ ने रखा था।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य माइंड खेलों को अधिक समावेशी और सुलभ बनाना है तथा लाखों लोगों को व्यक्तिगत और सामूहिक विकास के लिए इन खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।’’



