सीमित दायरे में खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल और ऑटो शेयर चढ़े

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सीमित दायरे में खुला। शुरुआती कारोबार में मेटल, ऑटो आईटी, पीएसयू बैंक और फार्मा में खरीदारी देखने को मिल रही है।

बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 68.22 अंक या 0.09 फिसलने के बाद 78,714.02 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 5.85 अंक या 0.02 प्रतिशत फिसलने के बाद 23,989.50 पर कारोबार कर रहा है।

बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,409 शेयर हरे, जबकि 840 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 91.55 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरने के बाद के 51,123.70 पर है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 64 अंक या 0.11 प्रतिशत फिसलने के बाद 55,720.55 स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 46 अंक या 0.25 प्रतिशत फिसलने के बाद 18,378.65 पर है। सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और पावरग्रिड टॉप लूजर्स थे। वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, सन फार्मा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर पूरा ध्यान केंद्रित होने के कारण, शायद सबसे महत्वपूर्ण घरेलू आर्थिक मुद्दे को वह महत्व नहीं मिल रहा है जिसके वह हकदार हैं। यह समझना महत्वपूर्ण है कि भारत का खराब प्रदर्शन चौंकाने वाला है: जबकि एसएंडपी 500 साल-दर-साल 20.45 ऊपर है, निफ्टी साल-दर-साल केवल 10.36 ऊपर है। स्पष्ट रूप से, घरेलू मुद्दे बाजारों पर भारी पड़ रहे हैं।

एशियाई बाजारों की बात करें तो सोल और जकार्ता के बाजारों को छोड़कर शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और बैंकॉक के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 4 नवंबर को 4,329 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,936 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

Related Articles

Back to top button