ऑल इंडिया जवाहरलाल नेहरु हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेगी यूपी एनसीसी टीम
लखनऊ। यूपी एनसीसी डायरेक्ट्रेट के तत्वावधान में यूपी की टीम पहली बार दिल्ली में होने वाली ऑल इंडिया जवाहरलाल नेहरु हॉकी कप में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना होगी।
इससे पहले शनिवार को 67 यूपी बटालियन एनसीसी में सीओ कर्नल पुनीत श्रीवास्तव की अगुवाई में चुनी गई 16 सदस्यीय टीम को एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने किट सौंप कर उनका हौंसला बढ़ाया।
राजधानी स्थित 67 यूपी बटालियन एनसीसी को एनसीसी डायरेक्ट्रेट द्वारा जवाहरलाल नेहरु हॉकी कप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम चुनने का काम सौंपा गया था। 67 बटालियन ने पूरे उत्तर प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स में से 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है जो 15 अक्टूबर से दिल्ली में मैच खेलने जाएगी।
एडीजी मेजर जनरल विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश से सीनियर डिवीजन के 4 तथा जूनियर डिवीजन से 12 एनसीसी कैडेट्स को चुना गया है जो दिल्ली में पूरे देश की एनसीसी टीम्स को चुनौती देंगे।
टीम के कोच रंजीत राज है तथा सुबेदार गिरिजा शंकर और हवलदार आशीष कुमार की अगुवाई में यह टीम दिल्ली जा रही हैं। एडीजी ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए हॉकी किट वितरित की।
सीओ कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि यह बड़े गर्व का मौका है कि पहली बार यूपी एनसीसी की टीम ऑल इंडिया मुकाबला खेलने वाली है और यह और भी गर्व का अवसर है कि 67 यूपी बटालियन एनसीसी को उत्तर प्रदेश की टीम चुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी खिलाड़ी उत्साह में हैं और 45 दिन की स्पेशल ट्रेनिंग से यूपी टीम का जोश ऊंचा है।
सूबेदार मेजर रंजीत कुमार ने बताया कि लखनऊ ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा, सीओ कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने कड़ी मेहनत कर इस 16 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है।
जो जवाहरलाल नेहरु हॉकी कप में उत्तर प्रदेश एनसीसी का प्रतिनिधित्व करेगी। किट वितरण समारोह के पश्चात चुनी गई टीम को एनसीसी परिवार ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुबेदार जितेन्द्र गुप्ता, सीएचएम आनंद कुमार ने टीम को रिफ्रेशमेंट दे कर उत्साहवर्धन किया।