Trending

मैत्री फुटबॉल : वियतनाम और भारत का मैच ड्रा

भारत ने शनिवार को यहां वियतनाम के खिलाफ रोमांच से भरे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच में वियतनाम को 1-1 से बराबरी पर रोका जिससे टीम के मुख्य कोच मनोलो मार्केज़ का पहली जीत का इंतजार बढ़ गया।

साभार : गूगल

वियतनाम ने हनोई से 100 किमी दूर थिएन ट्रूंग स्टेडियम में 38वें मिनट में गुयेन होआंग डुक के गोल से बढ़त बनाई। भारत की तरफ से फारुख चौधरी ने 53वें मिनट में बराबरी का गोल किया।

मार्केज़ के मुख्य कोच बनने के बाद भारत ने जो तीन मैच खेले हैं उनमें से दो मैच उसने ड्रॉ कराए, एक मैच में उसे हार मिली। भारत ने पिछले महीने हैदराबाद में इंटरकांटिनेंटल कप में मॉरीशस के खिलाफ ड्रॉ खेला, वह सीरिया से 0-3 से हार गया था। वियतनाम फीफा रैंकिंग में 116वें स्थान पर है और इस तरह से भारत (126वें) से 10 स्थान ऊपर है।

Related Articles

Back to top button