Trending

नेशंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट : यूनान, नार्वे और फ्रांस जीते

यूनान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नेशंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में इंग्लैंड को उसकी धरती पर 2-1 से हराया। एर्लिंग हालैंड 24 साल की उम्र में नॉर्वे की तरफ से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने नॉर्वे की स्लोवाकिया पर 3-0 की जीत में दो गोल दागे।

साभार : गूगल

हालैंड नार्वे की तरफ से अब तक 34 गोल कर चुके हैं जो पिछले रिकार्डधारक जोर्गेन जुवे से एक गोल अधिक है। जोर्गेन जुवे ने 1930 के दशक में यह रिकॉर्ड बनाया था। नॉर्वे के लिए अलेक्जेंडर सोरलोथ ने भी गोल किया।

फ्रांस ने किलियन एमबापे और संन्यास ले चुके एंटोनी ग्रीज़मैन के बिना भी शानदार खेल का नमूना पेश करके इजराइल को 4-1 से हराया। इंग्लैंड और यूनान के बीच वेम्बली स्टेडियम में खेले गए मैच में तीनों गोल दूसरे हाफ में किए गए।

वेंजेलिस पावलिडिस ने 49वें मिनट में यूनान की तरफ से पहला गोल किया। जूड बेलिंगहैम ने 87वें मिनट में इंग्लैंड की तरफ से बराबरी का गोल दागा, पावलिडिस ने स्टॉपेज टाइम के चौथे मिनट में गोल करके यूनान की जीत पक्की की।

एमबापे मामूली चोट के कारण इजराइल के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए, फ्रांस को उनकी कमी नहीं खली। उसकी तरफ से पहले हाफ में एडुआर्डो कैमाविंगा और क्रिस्टोफर एनकुंकू ने गोल किए।

इसके बाद माटेओ गुएन्डौज़ी ने 87वें और ब्रैडली बारकोला ने 89वें मिनट में गोल करके फ्रांस को बड़ी जीत दिलाई। इटली और बेल्जियम के बीच खेला गया एक अन्य मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।

Related Articles

Back to top button