Trending

दूसरे दिन मुंबई के 536 रन, सरफराज खान ने जड़ी डबल सेंचुरी

लखनऊ। मुंबई के मिडिल आर्डर बल्लेबाज सरफराज खान ने ईरानी कप के दूसरे दिन शेष भारत के खिलाफ नाबाद 221 रन बनाते हुए दोहरा शतक जड़ा।

इकाना स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई की ओर से तनुष कोटियाल ने 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मौजूदा रणजी चैंपियन मुंबई ने 138 ओवर में नौ विकेट पर 536 रन बना लिए थे।

@BCCIdomestic

इससे पहले मुंबई ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 237 रन बना लिए थे। उस समय श्रेयस अय्यर 57 और सरफराज खान 54 रन पर खेल रहे थे।

यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले सरफराज खान ने अपने कल के स्कोर 54 रन से आगे खेलना शुरू किया और 276 गेंदों पर 25 चौके व चार छक्के से 221 रन बनाए और अभी तक क्रीज पर जमे हुए है। उनका साथ देते हुए मोहम्मद जुनैद खान बिना कोई रन बनाए क्रीज पर है।

आज सरफराज खान मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले 11वें बल्लेबाज हो गए है, उन्होंने आज 80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इससे पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने कॅरियर के 14वां शतक जड़ा।

इससे पूर्व तनुष कोटियान ने 64 रन की अपनी अर्धशतकीय पारी 124 गेंदों पर पूरी की। इसके अलावा कल तेजी से पारी आगे बढ़ा रहे अंजिक्य रहाणे 97 रन बनाकर शतक से तीन रन से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी 234 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से खेली। अंजिक्य रहाणे को 78.3 ओवर मं यश दयाल की बाउंसर पर विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने लपका।

मुंबई के लिए अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की और फिर सरफराज खान के साथ पारी आगे बढ़ाई। रहाणे और मुलानी के आउट होने के बाद सरफराज ने तनुष कोटियान ने मुंबई की पारी संभाली। वहीं सरफराज ने ऐंठन की तकलीफ के बावजूद पिच नहीं छोड़ी।

दूसरी ओर शेष भारत से मुकेश कुमार ने 28 ओवर में 109 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिसमें उन्हे आज एक विकेट मिला। वहीं यश दयाल ने आज मुंबई के कप्तान अंजिक्य रहाणे सहित 25 ओवर में एक मेडन के साथ दो विकेट अपने नाम किए। लिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने 26 ओवर में 102 रन देकर दो और सारांश जैन ने 21 ओवर में 82 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

सरफराज खान : ईरानी कप में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन, दोहरा शतक जड़ने वाले 11वें बल्लेबाज

आज के दोहरे शतक के साथ सरफराज खान ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने वाले 11वें बल्लेबाज हो गए है। इसी के साथ सरफराज खान मुंबई के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले व दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है।

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।

वैसे सरफराज खान से पहले वसीम जाफर, युवराज सिंह और रवि शास्त्री सहित 10 बल्लेबाज ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ चुके है। ईरानी कप में सबसे बड़ी पारी वसीम जाफर ने विदर्भ की ओर से 286 रन की पारी 2018 में खेली है। वहीं यशस्वी जायसवाल ने शेष भारत के लिए 2018 में 286 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर मुरली विजय ने 2012 में शेष भारत के लिए 266 रन बनाते हुए दोहरा शतक जड़ा था।

Related Articles

Back to top button