एनसीसी कैडेट्स ने पूरे उत्साह एवं जोश से किया रक्तदान
लखनऊ। लखनऊ की प्रतिष्ठित एनसीसी बटालियन 67 यूपी वाहिनी एनसीसी के तत्वाधान में श्री जयनारायण मिश्रा स्नाकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सभी कैडेट्स ने इस महादान की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पूरे उत्साह एवं जोश के साथ रक्तदान किया।
इस अवसर पर 67 यूपी वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है तथा इसीलिए इसको महादान कहा जाता है। हम सभी को नियमित अंतराल के पश्चात समाज की भलाई हेतु रक्तदान करना चाहिए।
67 यूपी वाहिनी एनसीसी द्वारा श्री जयनारायण मिश्रा कॉलेज में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
इस दौरान यूपी 67 बटालियन एनसीसी के सीओ कर्नल पुनीत श्रीवास्तव, एएनओ मेजर डा.केके शुक्ला, सूबेदार मेजर रंजी त कुमार, सीएचएम आनंद, ट्रेनिग जेसीओ सूबेदार जितेंद्र गुप्ता, ट्रेनिंग एनसीओ हवलदार शोभनाथ सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान कर एक सकारात्मक संदेश दिया।