Trending

सांसदों ने पूर्व लोक सभा अध्यक्ष, जी.एम.सी. बालयोगी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

नई दिल्ली, 1 अक्तूबर, 2024: लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला ने आज संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में पूर्व लोक सभा अध्यक्ष, जी.एम.सी. बालयोगी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर संसद सदस्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी बालयोगी को पुष्पांजलि अर्पित की।

लोक सभा के महासचिव ,उत्पल कुमार सिंह और लोक सभा सचिवालय के अधिकारियों ने बालयोगी को श्रद्धांजलि दी ।

बालयोगी बारहवीं लोक सभा के अध्यक्ष थे और उन्हें पुनः तेरहवीं लोक सभा का अध्यक्ष चुना गया था । वह दसवीं लोक सभा के सदस्य भी रहे । इससे पहले वह आंध्र प्रदेश विधान सभा के सदस्य और आंध्र प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे। बालयोगी का निधन 3 मार्च, 2002 को आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुआ था।

Related Articles

Back to top button