‘मिशन मजनू’ सिनेमाघरों पर 10 जून को होगी रिलीज

हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा और पुष्पा फेम अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू की रिलीज डेट तय हो गई है। शांतनु बागची द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन द्वारा निर्मित यह फिल्म अब 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। संबंधित प्रोडक्शन हाउस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की है।

मिशन मजनू की कहानी 1970 के दशक की जासूसी थ्रिलर फिल्म से ली गई है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तानी धरती पर एक गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करते हैं। फिल्म पुष्पा फेम अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इस फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना के अलावा शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा भी फिल्म में लीड रोल में दिखाई देंगे। सिद्धार्थ और रश्मिका की नई जोड़ी को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button