अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट : भारी बारिश के कारण चौथे दिन का खेल रद्द
बारिश के चलते अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन का खेल धुल गया। दोनों टीमों के बीच टॉस सुबह नौ बजे होना था, भारी बारिश के कारण चौथे दिन खेल रद्द करना पड़ा।
अफगानिस्तान बोर्ड ने बयान में कहा ,‘‘ अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सकेगा। इसमें कहा गया ,‘‘ स्टेडियम का मुआयना करके कल सुबह खेल आठ बजे शुरू करने के बारे में फैसला होगा।
पिछले चार दिन में मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है। पहले दो दिन आउटफील्ड गीली थी जिससे अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिये इस मैदान की तैयारी पर सवाल उठे हैं।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सात ही मैच ऐसे हुए हैं जो एक भी गेंद फेंके बिना रद्द किये गए हों। न्यूजीलैंड टीम का 1998 में डुनेडिन टेस्ट बारिश के कारण इसी तरह रद्द हुआ था।
अफगानिस्तान इस मैच की मेजबान है जिसे शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिलता। आईसीसी से 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद यह उसका दसवां टेस्ट है।
यह टेस्ट आईसीसी विश्व चैंपियनशिप के तहत नहीं आती है। न्यूजीलैंड टीम श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसके बाद भारत में 16 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जायेगी।