Trending

फिल्म ‘अल्फा’ में एक्शन सीन करती नजर आएंगी आलिया भट्ट और शरवरी वाघ

मुंबई, 11 सितंबर (आईएएनएस)। एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अपनी आने वाली फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि आलिया और शरवरी के लिए 15 दिन एक्शन से भरपूर होने वाले हैं।

एक सूत्र ने कहा, “अल्फा का सबसे खतरनाक तथा शारीरिक रूप से थका देने वाला शेड्यूल आलिया और शरवरी का इंतजार कर रहा है।”

सूत्र ने बताया कि मुंबई में एक बेहद सुरक्षित सेट तैयार किया गया है और दोनों एक्ट्रेस को बड़े स्टंट करने के लिए अच्छी शारीरिक फिटनेस की जरूरत होगी, ये शेड्यूल 15 दिनों तक चलेगा।

जानकारी के अनुसार, आलिया और शरवरी फिल्म में काफी एक्शन करती हुई दिखाई देंगी। इस एक्शन से भरपूर फिल्म के लिए आलिया ने कई महीनों तक कड़ी ट्रेनिंग ली है। कुछ दिनों पहले उनके ट्रेनर ने एक वीडियो अपलोड किया था। इसमें दिखाया गया कि वह फिल्म अल्फा के लिए रोजाना शारीरिक रूप से मेहनत कर रही हैं।

सूत्र ने कहा, “हर कोई यह देखने के लिए उत्साहित है कि आलिया भट्ट इस शेड्यूल में स्टंट करते समय कितनी शानदार दिखेंगी।

इस बीच, एक्ट्रेस शरवरी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिटनेस से जुड़ी हुई कुछ तस्वीरों को शेयर किया है।

एक सूत्र ने कहा, वह इन तस्वीरों के माध्यम से फिल्म अल्फा के अगले शेड्यूल के लिए खुद को फिट दिखाने की कोशिश कर रही हैं। उनके लिए फिल्म का 15 दिनों का शेड्यूल काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इस सेशन में एक्शन स्टंट फिल्माए जाएंगे।

इससे पहले बीते रविवार को एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा का टीजर जारी किया गया था। इस फिल्म के टीजर में आलिया भट्ट जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आईं। यह फिल्म भाई-बहन की कहानी पर आधारित है।

Related Articles

Back to top button