Trending

पेरिस पैरालंपिक : भारतीय रिकर्व तीरंदाज पूजा अंतिम आठ में

विश्व पैरा चैंपियनशिप रजत पदक विजेता पूजा जटियां ने तुर्की की यगमुर सेंगुलइको सीधे सेटों में हराकर पेरिस पैरालंपिक महिला ओपन रिकर्व तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

उन्हें प्री क्वार्टर फाइनल में बाय मिला था चूंकि वह रैंकिंग दौर में शीर्ष नौ में रही थी। उसने 6 . 0 से जीत दर्ज की और अब उसका सामना टोक्यो पैरालंपिक की कांस्य पदक विजेता चीन की वू चुनियान से होगा।

साभार : गूगल

दूसरी वरीयता प्राप्त चुनियान ने मंगोलिया की ओयुन एर्डेने बी को मात दी। पूजा ने लगातार तीन नौ स्कोर करके पहला सेट जीता और दूसरा सेट 26 . 22 से जीता। तीसरे सेट में सेंगुल ने दो नौ और एक आठ स्कोर किया, पूजा ने एक अंक से जीत दर्ज की।

पूजा 1997 में दो साल की थी जब तेज बुखार और गलत इंजेक्शन देने से उसके बायें पैर में पोलियो हो गया। इसके बावजूद उसने हार नहीं मानी और बचपन से तीरंदाजी कर रही है।

उसने एशियाई पैरा चैंपियनशिप 2023 में महिला टीम वर्ग में रजत पदक जीता। उसने 2024 में आठवें फाजा पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया। पैरा तीरंदाजी यूरोपीय कप के दूसरे चरण में महिला टीम और मिश्रित टीम वर्ग का स्वर्ण पदक जीता।

Related Articles

Back to top button