अमिताभ बच्चन ने फैंस को बताई दिल की धड़कनें बढ़ने की वजह
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट ने फैंस को चिंता में डाल दिया । दरअसल अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा-‘धड़कनें बढ़ रही हैं…चिंता हो रही है…और उम्मीद है सब ठीक होगा।’अमिताभ के इस पोस्ट के बाद फैंस को उनके सेहत की चिंता सताने लगी।
वहीं अब अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट के बाद ब्लॉग पोस्ट कर बताया कि वह दिनभर अपने काम में बिजी थे और शूटिंग के साथ स्ट्रेस में थे।इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी आने वाली फिल्म की मड आइलैंड में शूटिंग कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग कर रहे हैं।
बॉलीवुड के वर्कहोलिक मैन कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की कई फिल्में कतार में हैं। फिल्म ऊंचाई के अलावा वह जल्द ही ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, गुडबाय आदि फिल्मों में भी नजर आएंगे ।