लखनऊ होकर मंगलवार से प्रतिदिन चलेंगी कई ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस एक मार्च से अलग-अलग तारीखों में निरस्त

लखनऊ होकर मंगलवार से प्रतिदिन चलेंगी कई ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ। रेलवे प्रशासन होली के त्योहार पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन लखनऊ होकर मंगलवार से प्रतिदिन करने जा रहा है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। दूसरी ओर नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस एक मार्च से अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दी गई है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, होली के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन मंगलवार एक मार्च से प्रतिदिन किया जाएगा। इन ट्रेनों में अप-डाउन में चलने वाली राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस, फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मालदाटाउन और मालदा टाउन नई दिल्ली-एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे ने कोहरे की वजह से गत दिसम्बर माह में प्रतिदिन चलने वाली इन ट्रेनों को सप्ताह में दो से तीन दिन के लिए निरस्त कर दिया था। इससे यात्रियों को आवागमन करने में परेशानी हो रही थी।

इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य कर रहा है। इसके चलते 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 01, 06 एवं 08 मार्च को और 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 02, 07 एवं 09 मार्च निरस्त रहेंगी। वहीं 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 02 एवं 04 मार्च को और 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 04 और 06 मार्च को रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Related Articles

Back to top button