कई सपाईयों ने भाजपा की सदस्यता ली
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय में शनिवार को समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनो के प्रमुखों व्यक्तियों ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेई ने भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी लोगों का पटका पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनीष दीक्षित व सह प्रभारी श्री हिमांशु दुबे भी उपस्थित रहें।
पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ज्वाइनिंग कॅमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेई के समक्ष कांग्रेस सोशल मीडिया की प्रदेश महासचिव व कांग्रेस पोस्टर कैम्पैनिंग का हिस्सा रही श्रीमती पल्लवी सिंह (लखनऊ), समाजवादी पार्टी के नेता श्री दिनेश बोस (बांदा), समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश महासचिव श्रीमती मधु पाण्डेय (औरैया), समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़ में विभिन्न दायित्वो पर रहें श्री सुभाष चन्द्र कोरी, बहुजन समाज पार्टी ब्राह्मण समाज के पूर्व जिला प्रभारी श्री चारू मिश्रा (लखनऊ), समाजवादी पार्टी के नेता श्री चन्द्र शेखर सिंह (बस्ती), समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व क्रिश्चियन कम्युनिटी कानपुर की अध्यक्ष श्रीमती सिन्ड्रेला कुमार, तहरीक फिकरे मिल्लत फाउण्डेशन के नगर अध्यक्ष मो. कमाल (लखनऊ), भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव श्री अनुराग श्रीवास्तव (अम्बेडकर नगर), समाजवादी पार्टी लखनऊ उत्तर की विधानसभा प्रभारी श्रीमती लता बंसल (मुरादाबाद) ने बडी़ संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर क्रिश्चियन वेल्फेयर एण्ड डेवलपमेंट सोसाईटी के महामंत्री श्री विन्सेन्ट क्राउदर ने अपने संगठन का समर्थन पत्र डा.वाजपेई को सौंपा।
भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सभी नवागन्तुकों का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेई ने कहा कि भाजपा 2022 में 2017 के नतीजे दोहराएगी। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास की नीति से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन-जन की आत्मनिर्भरता से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ जुड़ने के लिए आप सभी का अभिनंदन है। आप सभी जिला स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जुड़कर फिर एक बार भाजपा सरकार और अबकी बार फिर 300 पार के लक्ष्य को लेकर कार्य करिये और गांव, गरीब, किसान, नौजवान के सपनों को साकार रूप देने वाली भाजपा सरकार फिर से बनाने में अपना सहयोग कीजिए।