उप्र: प्रथम चरण में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ : अमित शाह
आंवला। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आंवला विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुए प्रथम चरण के मतदान में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो चुका है। भाजपा की 300 से ज्यादा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनने वाली है। अमित शाह पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह के समर्थन में शुक्रवार को आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 2017 में जब मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था, तब यहां मैंने कहा था कि हम उत्तर प्रदेश से गुंडाराज को समाप्त कर देंगे। आज उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो गया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार पांच साल यहां चली है। यूपी में अब माफिया दिखाई नहीं पड़ते हैं। आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी सभी जेल में हैं।
उन्होंने कहा कि बुआ-भतीजे के शासन में माफिया सर चढ़कर बैठे थे। गलती से साईकिल की सरकार आ गयी तो ये आपकी छाती पर मूंग दलने का काम करेंगे। अगर हमसे गलती हो गयी तो गरीबों की भूमि माफियाओं के कब्जे में होगी। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने सबके हित में काम किया है। देश के 80 करोड़ लोगों को दो साल तक राशन देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। पांच इंटरनेशनल एअरपोर्ट, पांच राज्य एअरपोर्ट बने, 10 शहरों में मेट्रो बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया।
गृहमंत्री ने कहा कि सपा की सरकार आती थी, एक जाति का काम करती थीं। बसपा की सरकार में दूसरी जाति का काम होता था। भाजपा सबका साथ सबका विकास करने का काम किया।
नरेन्द्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। हमारी सीमा और हमारी सेना के सामने आंख उठाकर कोई देख नहीं सकता। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए,उत्तर प्रदेश के किसानों, प्रदेश के दलित और पिछड़ों के लिए भाजपा सरकार ने बहुत काम किया है।