ओमप्रकाश राजभर, सिबगतुल्लाह व सुनीता सिंह ने किया नामांकन
गाजीपुर। दूसरे दिन शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन का कार्य जारी रहा। सबसे पहले जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं समाजवादी पार्टी गठबंधन से ओमप्रकाश राजभर ने नामांकन किया।
इसके बाद जमानिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक सुनीता सिंह और मुहम्मदाबाद विधानसभा से सपा प्रत्याशी सिबगतुल्लाह अंसारी ने नामांकन किया। प्रत्याशियों के समर्थकों को नामांकन स्थल से पहले बनाए गए बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिसकर्मियों ने समर्थकों को रोक लिया।
इस दौरान समर्थक विधायक के पक्ष में नारा भी बुलंद करते रहे। नामांकन स्थल और आसपास तैनात पुलिस कर्मी वहां मौजूद अन्य लोगों को फटकार लगाते हुए हटाते रहे।
नामांकन के लिए लंका मैदान से निकली विधायक सुनीता सिंह के साथ सुनीता सिंह के साथ जिला पंचायत सदस्य सपना सिंह, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्णबिहारी राय, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, विधानसभा प्रभारी हेमंत सिंह, अमरेश गुप्ता, कमलेश सिंह, हरिओम सिंह, नृपेन्द्र उपाध्याय, अनिल गुप्ता, अवधेश सिंह, रामाज्ञा बिंद, रामेश्वर कुशवाहा, पप्पू सिंह, प्रदीप पाठक, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, दीपक सिंह, सुनील सिंह, काशी तिवारी आदि मौजूद रहे।