कर्नाटक हिजाब विवाद: कंगना रनौत के पोस्ट पर शबाना आजमी का पलटवार
देश में इन दिनों हिजाब को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्नाटक में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब दिन पर दिन व्यापक रूप लेता जा रहा है। राजनेता से लेकर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में इस मुद्दे पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ऑथर आनंद रंगानाथन के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर हिम्मत है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहन कर दिखाओ। आजाद रहना सीखो न की पिंजरे में कैद होना।’
वहीं अब कंगना के इस पोस्ट को लेकर दिग्गज फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शबाना आजमी ने कंगना के इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-‘अगर मैं गलत हूं तो मुझे सही करें। अफगानिस्तान एक धार्मिक राज्य है और जब मैंने आखिरी बार चेक किया था तो भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य था?’
शबाना आजमी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है, बीते दिन गीतकार जावेद अख्तर ने हिजाब को लेकर उठे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था-”मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के पक्ष में नहीं रहा। मैं अब भी उस पर कायम हूं, लेकिन साथ ही मेरे मन में इन गुंडों की भीड़ के लिए गहरी नाराजगी के अलावा और कुछ नहीं है, जो लड़कियों के एक छोटे समूह को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। क्या ये उनके हिसाब से मर्दानगी है। ये अफसोसजनक है।’
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस मुद्दे पर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ,हेमा मालिनी और स्वरा भास्कर भी अपनी राय रख चुकी हैं।