Trending

पोलो कप के विजेता बने ध्रुव चव्हाण

मुंबई के ध्रुव चव्हाण ने पोलो कप इंडिया रेसिंग में आदित्य पटनायक को पछाड़कर खिताब जीता। ओजस सुर्वे तीसरे स्थान पर रहे। मद्रास अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर पहली रेस जीतकर आदित्य ने बढ़त बनाई, ध्रुव ने अगली रेस जीतकर उनकी बराबरी पर ली।

@polocup.india

आदित्य ने दूसरे दौर की पहली रेस जीती, ध्रुव ने अपने प्रदर्शन के अधिक निरंतरता दिखाते हुए बाकी रेस में अहम अंक जुटाकर खिताब जीता। रोमिर आर्या को ‘बेस्ट रूकी ऑफ द सीजन’ चुना गया, मुंजाल सावला ने मास्टर चैंपियनशिप जीती।

Related Articles

Back to top button