Trending

वनडे रैंकिंग : रोहित शर्मा अब नंबर 2, टॉप-10 में तीन भारतीय शामिल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें इस रैंकिंग में हुआ है।

साभार : गूगल

रोहित ने 765 रेटिंग अंक के साथ अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल को पीछे छोड़ा दिया। गिल अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। टॉप-10 में तीन भारतीय हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप पर कायम हैं।

रोहित श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 3 मैचों में 52.33 की औसत और 141.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 157 रन बनाए थे। इसमें उनके 2 अर्धशतक भी थे। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज 716 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर हैं।

दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (688), तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा (686), चौथे स्थान पर भारत के कुलदीप यादव (665) और पांचवें स्थान पर नामीबिया के बेर्नाड स्कोल्ट्स (657) हैं।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर खिलाड़ी अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं। उनके रेटिंग अंक 320 हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (292), तीसरे स्थान पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (288), चौथे स्थान पर पापुआ न्यू गिनी के असद वला (248) और पांचवें स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान (239) मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button