Trending

ग्रैंड शतरंज टूर : अमेरिका के लेवोन अरोनियन के खिलाफ प्रज्ञानानंदा शुरू करेंगे अभियान

आर प्रज्ञानानंदा को सेंट लुई रेपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट में मिला-जुला ड्रॉ मिला है और यह भारतीय ग्रैंडमास्टर अपने अभियान की शुरुआत काले मोहरों से अमेरिका के लेवोन अरोनियन के खिलाफ करेगा।

साभार : गूगल

प्रज्ञानानंदा को मैक्सिम वाचियेर-लाग्रेव और अलीरेजा फिरोजा, शीर्ष पर चल रहे अमेरिका के फाबियानो कारुआना और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसोत्तोरोव खिलाफ सफेद मोहरों से खेलना है जिससे उनके पास टूर पर तीसरी रैंकिंग से सुधार करने का अच्छा अवसर है।

अमेरिकी खिलाड़ी ने रोमानिया के बुखारेस्ट में सुपरबेट क्लासिक में चार खिलाड़ियों के टाईब्रेकर में जीत हासिल की थी और क्रोएशिया के जाग्रेब में सुपरयूनाइटेड रेपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट में पांच दौर शेष रहते जीत दर्ज की।

रूस के इयान नेपोमनियाची मजबूत दावेदार हैं। रेपिड एंव ब्लिट्ज नियमों के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट में दस खिलाड़ियों के बीच रेपिड के नौ दौर और ब्लिट्ज के 18 दौर होंगे। प्रत्येक रेपिड जीत पर दो अंक, ड्रॉ के लिए एक अंक दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button