Trending

ओलंपिक में रोजर फेडरर से मिलने के पल को अचंता शरत कमल ने बताया यादगार

पेरिस ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक और दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल के लिए ओलंपिक में सबसे यादगार पल महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से मिलना रहा।

@UltTableTennis

शरत ने पहली बार 2004 में ओलंपिक में भाग लिया था और तब पहली बार उन्हें फेडरर से मिलने का मौका मिला था। इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन से भारतीय पुरुष टीम इस बार पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर पाई है।

उन्होंने कहा,‘‘एक दूसरे के पास से गुजरते हैं और जब मैं अपनी प्लेट लेने के लिए गया तब मुझे एहसास हुआ कि यह तो रोजर फेडरर है। मैं खुश था और मैंने उनके जितना संभव हो उतना करीब जाने का प्रयास किया। हम एक ही टेबल पर खाना खा रहे थे। एक और व्यक्ति आया। उन्होंने हाथ मिलाया। मैंने उसे दिखा। वह एंडी रॉडिक था।

Related Articles

Back to top button