माली में आतंकवादी हमला, 31 लोगों की मौत
बमाको। माली में एक बस पर आतंकवादियों के हमले में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। सूत्रों ने शनिवार को जानकारी दी कि यह हमला माली के पूर्वी शहर बांदियागारा से कुछ ही दूरी पर किया गया। माली की स्थिति 2012 में उस समय से अस्थिर हो गई थी जब तुआरेग आतंकवादियों ने देश के उत्तरी भाग में विशाल क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया।