पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर
नई दिल्ली। कोविड-19 के एक नए वेरिएंट सामने आने से शेयर बाजार से लेकर कॉमोडिटी बाजार में कोहराम मचा हुआ है। इसकी वजह से कच्चे तेल की कीमत 10.24 डॉलर प्रति बैरल तक घटा है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 23वें दिन भी दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये तथा 101.40 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली के नजदीक नोएडा में पेट्राल 95.51 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार नरमी का रुख बना हुआ है। एक दिन पहले कारोबार की समाप्ति पर अमेरिकी बेंचमार्क डब्ल्यूटीआई क्रूड 10.24 डॉलर यानी 13.06 फीसदी घटकर 68.15 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। उस दिन ब्रेंट क्रूड की कीमत भी 9.50 डॉलर यानी 11.55 फीसदी घटकर 72.72 डॉलर प्रति बैरल तक घट गयी।