शेयर बाजार में गिरावट जारी, बीएसई और एनएसई में जोरदार बिकवाली
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट का माहौल बना हुआ है। शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में मामूली तेजी दिखाई, लेकिन उसके बाद बिकवाली के दबाव ने बाजार को गिरने पर मजबूर कर दिया। आज पहले सत्र के कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों सूचकांक गिरकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 39.58 अंक की कमजोरी के साथ 59,968.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार को खरीदारों का सहारा मिला, जिसके कारण सेंसेक्स करीब 170 अंक उछल कर 60,177.52 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो गया और सेंसेक्स 20 मिनट के कारोबार के बाद ही गिरकर 59,858.83 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार जरूर आया, लेकिन सुबह 10 बजे एक बार फिर बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई जिससे सेंसेक्स में तेज गिरावट का दौर शुरू हो गया। दिन के पहले सत्र के दौरान बीच-बीच में मामूली खरीदारी भी हो रही है, लेकिन फिलहाल बिकवाली का दबाव ज्यादा बना हुआ है। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10:30 बजे सेंसेक्स 391.58 अंक की कमजोरी के साथ 59,616.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 8.10 अंक की कमजोरी के साथ 17,890.55 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई खरीदारी के बल पर निफ्टी करीब 47 अंक चढ़कर 17,945.60 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन उसके बाद बाजार में मंदड़िये हावी हो गए, जिसके कारण तेज बिकवाली शुरू हो गई। शुरुआती 15 मिनट की तेज बिकवाली के बाद बाजार में मामूली खरीदारी भी हुई, जिसके कारण निफ्टी के गिरावट पर कुछ देर के लिए रोक लगी। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाल हावी हो गए और दबाव में शेयर बाजार लगातार लुढ़कने लगा। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10:30 बजे निफ्टी 137.20 अंक की कमजोरी के साथ 17,761.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 314.04 अंक की कमजोरी के साथ 60,008.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 100.55 अंक की गिरावट के साथ 17,898.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की भी मिलीजुली शुरुआत हुई। बीएसई का सेंसेक्स 146.92 अंक की बढ़त और 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,155.25 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.10 प्रतिशत की कमजोरी और 18.60 अंक की गिरावट के साथ 17,880.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।