समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक पर ठोका 1.25 करोड़ की मानहानि का केस
मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक के विरुद्ध बॉम्बे हाई कोर्ट में 1.25 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा किया है। इसके साथ ही ज्ञानदेव वानखेड़े ने सोशल मीडिया पर समीर वानखेड़े की हो रही बदनामी तथा मंत्री नवाब मलिक की ओर लगाए जा रहे आरोपों पर रोक लगाने की मांग भी की है। इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी।
ज्ञानेश्वर वानखेड़े के वकील अरशद शेख ने बताया कि मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े परिवार पर जालसाजी करने का आरोप लगाया है। साथ ही इस परिवार पर नवाब मलिक ने मुस्लिम होने का आरोप लगाया है। समीर वानखेड़े के कामकाज तथा उनकी बहन यास्मिन शेख पर भी नवाब मलिक ने झूठे तथा तथ्यहीन आरोप लगाए हैं। इससे समाज में उनके परिवार की बदनामी हो रही है। इसलिए नवाब मलिक पर ज्ञानेश्वर वानखेड़े ने 1.25 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा किया है। इस मुकदमे में नवाब मलिक के आरोपों पर भी रोक लगाने की मांग की गई है। मामले की सुनवाई सोमवार को मुकर्रर की गई है।