पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, यूपी में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीटर
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों में दोनों ईंधनों के दाम रविवार को स्थिर रहे।
दीपावली से एक दिन पहले पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम होने के कई राज्यों ने भी वैट घटाया है, जिसके बाद डीजल 13 रुपये और पेट्रोल 8 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है। लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये प्रति लीटर और राजस्थान के श्रीगंगानगर में 116.34 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये और डीजल का भाव 94.14 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये, जबकि डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर मिल है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद से यूपी सहित 23 अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी वैट में कटौती की है, जिसके बाद दोनों ईंधनों की कीमतें घट गई हैं।
भाजपा शासित राज्यों ने पेट्रोल के भाव में 8 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में डीजल-पेट्रोल पर अतिरिक्त 7 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है, जिससे जम्मू-कश्मीर में डीजल 17 रुपये और पेट्रोल 12 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है। लेकिन, केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद सबसे सस्ता डीजल-पेट्रोल इस वक्त पोर्ट ब्लेयर में क्रमश: 80.96 रुपये और 87.10 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।