Trending

यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग : ग्रीस फुटबॉल क्लब ओलंपियाकोस बना चैंपियन

ग्रीस फुटबॉल क्लब ओलंपियाकोस ने एथेंस में इतालवी क्लब फिओरेंटीना को 1-0 से हराकर यूईएफए यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग का खिताब जीता। ओलंपियाकोस के फॉरवर्ड अयूब एल काबी ने 115वें मिनट में गोल करके रेड्स ऑफ पिरियस को जीत दिलाई।

साभार : गूगल

रेफरी ने अंतिम सीटी बजाई, ग्रीक प्रशंसक स्टेडियम के अंदर और बाहर जश्न मनाने लगे। हजारों लोग विशाल स्क्रीन पर फाइनल देखने के लिए पिरियस के केंद्रीय चौक में एकत्र हुए थे।

पिछले सीज़न की उपविजेता टीम फिओरेंटीना 2023 में खेले गए खिताबी मुकाबले में वेस्ट हैम के खिलाफ 2-1 से मिली हार से उबरने में विफल रही।

Related Articles

Back to top button