पेट्रोल-डीजल लगातार छठवें दिन 35 पैसे महंगा , कोलकाता में पेट्रोल 110 रुपये के पार

नई दिल्ली। दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम लोगों का दिवाला निकालने के लिए बेताब हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार छठवें दिन दोनों ईंधनों की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 109.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल की कीमत भी बढ़कर 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 115.50 रुपये, 106.35 रुपये और 110.15 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। वहीं, डीजल का दाम भी उछलकर क्रमश: 106.63 रुपये, 102.59 रुपये और 101.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछले 27 दिनों में पेट्रोल 8.50 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है, जबकि डीजल भी 30 दिनों में 9.80 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर के देशों में तेल की मांग बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से यह यह कोरोना पूर्व स्तर के करीब पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले हफ्ते कच्चा तेल 85 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था, जो साल 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है। हालांकि, इस हफ्ते शुरुआती कारोबार में सिंगापुर के बाजार में इसमें मामूली तेजी ही देखने को मिल रही है। वहीं, गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक अगले साल कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button