देश में कोरोना के मामले घटे, 24 घंटों में 12 हजार मरीज

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है। सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 12 हजार, 514 नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 12 हजार, 718 दर्ज की गई। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 251 मरीजों की मौत हो गई।

कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल सबसे अधिक चिंता का कारण बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में वहां सात हजार, 167 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से 167 मौत दर्ज की गई हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.17 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 28 दिनों से रोजाना संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 42 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख, 58 हजार, 817 है। इस बीमारी से देश में अबतक कुल चार लाख, 58 हजार,437 लोगों की मौत हो चुकी है।

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 36 लाख, 68 हजार, 560 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 60 करोड़, 92 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 106 करोड़, 31 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button