नागपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा ढहा, कोई हताहत नहीं

नागपुर। नागपुर में मंगलवार रात निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

नागपुर शहर में निर्माण कार्य जोरों पर चल रहे हैं। इसी क्रम में शहर के कलमना इलाके में भरतनगर परिसर में ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इस इलाके में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य करा रहा है। नई कार्यशैली के अनुसार पिलर खड़े कर उस पर तैयार गडर (पूल का हिस्सा) रखा जाता है, लेकिन इस काम में लापरवाही बरते जाने की वजह से पुल का हिस्सा अचानक ढह गया। हालांकि इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल इस हादसे के चलते एनएचएआई की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button