नशे में धुत कैब ड्राइवर ने छह लोगों पर चढ़ाई कार

फरीदाबाद। फरीदाबाद में सोमवार देर रात बड़े हादसे की खबर है। डबुआ थाना क्षेत्र में 17 नंबर चुंगी पर एक युवक ने छह लोगों पर कार चढ़ा दी। सभी घायलों को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक ये कार दरअसल एक कैब है। मौके से कैब ड्राइवर युवक को दबोच लिया गया। घटनास्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस तैनात है।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक कैब ड्राइवर ने शराब पी थी। वह पहले ही एक कार को टक्कर मार चुका था। उसके बाद वहां से तेज रफ्तार में कार लेकर भागा, जिससे छह लोग उसकी गाड़ी से कुचल गये। हालांकि किसी के मरने की सूचना नहीं है, लेकिन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। हादसे के बाद कैब ड्राइवर भागने की फिराक में था लेकिन उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई। फिर वहां मौजूद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Related Articles

Back to top button