कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह की तारीफ
अभिनेता विक्की कौशल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में चल रही अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अब अभिनेता की फिल्म सरदार उधम सिंह की तारीफ की है। कैट ने विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह की समीक्षा करते हुए लिखा-‘सुजीत सरकार के अच्छे विचार हैं। बहुत ही अच्छी फिल्म, बहुत ही अच्छी कहानी है। विकी कौशल बहुत अच्छे कलाकार हैं। वह ईमानदार हैं। यह कहानी दिल तोड़ने वाली है।’ इसके साथ उन्होंने टूटे दिल और जुड़े हाथ की इमोजी भी बनाई है।
यह फिल्म आज यानी 16 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं। यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए ब्रिटिश भारत में पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ ‘डायर की हत्या करने वाले क्रांतिकारी शहीद उधम की सिंह की बायोपिक है। फिल्म में विक्की सरदार उधम सिंह की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी रितेश शाह और शुभेंदु भट्टाचार्य ने लिखी है और शूजित सरकार द्वारा निर्देशित एवं रॉनी लाहिड़ी और शेल कुमार द्वारा निर्मित है।