इंडोनेशिया में नदी तट की सफाई के दौरान 11 बच्चे डूबे
जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में स्कूली छात्रों की ओर से नदी तट की सफाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पैर फिसलने से 11 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि 10 अन्य को बचा लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि शनिवार को इस्लामिक जूनियर हाई स्कूल के 150 छात्र सिलेयूर नदी तट की सफाई के अभियान में भाग लेने के लिए गए थे। अचानक पैर फिसलने से 21 बच्चे पानी में गिर गए। इनमें से 10 बच्चों को बचा लिया गया है, जिन्हें निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बांदुंग सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस के अध्यक्ष डेडेन रिडवांस्याह ने बताया कि जो बच्चे डूबे हैं उन्होंने एक दूसरे के हाथ पकड़े हुए थे। इनमे से पहले एक नदी में फिसल कर गिर गया और बाकी उसके पीछे गिर गए। राहत एवं बचाव दल ने स्थानीय लोगों के सहयोग से 10 बच्चों को बचा लिया। इन लोगों को अस्पताल भेजा गया है। डूबने वाले छात्र जीवन रक्षक उपकरण नहीं पहने हुए थे।