91वीं वाहिनी आर0ए0एफ0 बटालियन का लखनऊ में बनेगा स्थायी मुख्यालय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व चुस्त-दुरूस्त बनाये जाने के उद्देश्य से 91वीं वाहिनी आर0ए0एफ0 बटालियन के स्थायी मुख्यालय हेतु लखनऊ में राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क भूमि उपलब्ध करायी जायेगी।
अपर मुख्य सचिव, गृहअवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में लोक भवन स्थित कमाण्ड सेण्टर में सम्पन्न एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा लखनऊ में इस बल की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराने से इस बटालियन के स्थायी मुख्यालय हेतु भूमि की उपलब्धता की समस्या का निराकरण हो सकेगा।
लखनऊ मंे इस बल की स्थापना से इसका लाभ राज्य सरकार को शीघ्र प्राप्त हो सकेगा। लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि इसके लिये तहसील बख्शी का तालाब के अन्तर्गत ग्राम बाजपुर गंगौरा में भूमि उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव है।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, के0रि0पु0ब0,सुभाष चन्द्र, अपर पुलिस महानिदेशक, भवन कल्याण, नवनीत सिकेरा, गृह, सचिव,तरूण गाबा, लखनऊ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, गृह विभाग के विशेष सचिव,आर0 पी0 सिंह व 91वी वाहिनी आर0ए0एफ0 बटालियन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।