यूपी टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन सात अक्टूबर से
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 07 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी, जिसकी अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी।
उक्त जानकारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उप्र प्रयागराज के सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने देते हुए बताया है कि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर एवं पूर्ण आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर होगी। सचिव ने कहा है कि इसकी परीक्षा 28 नवम्बर को सम्पादित करायी जानी है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर देय नहीं होगा। इसलिए पंजीकरण से पूर्व अभिलेखों से मिलान अवश्य कर लें। एनआईसी लखनऊ की वेबसाइट ‘‘यूपीडीईएलईडी.जीओवी.इन’’ पर ऑनलाइन आवेदन सहित सभी दिशा निर्देश उपलब्ध हैं।