किसान हत्याकांड की सही रिपोर्ट न जानें एससी मिश्रा, इसलिए नजरबंद किया : मायावती

किसान हत्याकांड की सही रिपोर्ट न जानें एससी मिश्रा, इसलिए नजरबंद किया : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार की सुबह एक ट्वीट कर कहा कि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद एससी मिश्रा को रविवार देर रात लखनऊ में उनके निवास पर नजरबंद कर दिया गया। जो अभी भी जारी है, ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकांड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके।

उन्होंने कहा कि एससी मिश्रा को इससे रोकना अति दुखद और निंदनीय है। उत्तर प्रदेश के दुखद लखीमपुर कांड में भाजपा के दो मंत्रियों की संलिप्तता है।

उन्होंने कहा कि मंत्रियों की संलिप्तता के कारण इस घटना की सही सरकारी जांच और पीड़ितों के साथ न्याय एवं दोषियों को सख्त सजा संभव नहीं लगती है। उन्होंने कहा कि बसपा की मांग है की इस घटना की न्यायिक जांच जरूरी है। जिसमें अब तक 8 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

Related Articles

Back to top button