Trending

मुंबई ओपन : एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचीं वॉलिनेट्स, हार्टोनो और हंटर

आठवीं वरीयता प्राप्त केटी वॉलिनेट्स, डच स्टार एरियन हार्टोनो और ऑस्ट्रेलिया की स्टॉर्म हंटर एलएंडटी मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125के सीरीज टेनिस चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। वर्तमान में युगल में दुनिया में तीसरे नंबर की खिलाड़ी हंटर, रूसी किशोरी अलीना कोर्नीवा की बीमारी के कारण टूर्नामेंट से हटने के बाद सेमीफाइनल में पहुंची। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सप्ताह की शुरुआत में हंगरी की फैनी स्टोलर के अपने पहले दौर के मुकाबले के पहले सेट में 0-3 से पिछड़ने के बाद रिटायर होने से भी फायदा मिला।

रविवार को फाइनल में जगह बनाने के लिए हंटर का मुकाबला आठवीं वरीयता प्राप्त संयुक्त राज्य अमेरिका की केटी वॉलिनेट्स से होगा। अमेरिकी खिलाड़ी ने दक्षिण कोरियाई सोह्युन पार्क को 6-1, 6-2 से शिकस्त दी। गुरुवार को भारत की प्रार्थना थोंबारे के साथ युगल सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद डच महिला एरियन हार्टोनो इस सप्ताह दोहरी सफलता की दौड़ में बनी रहीं। जापान की मोयुका उचिजिमा के 6-3, 4-3 से आगे रहने के बाद हटने से हार्टोनो को एकल के भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिल गया। हार्टोनो का अगला मुकाबला छठी वरीयता प्राप्त दार्जा सेमेनिस्टाजा या पोलिना कुडरमेतोवा से होगा।

Related Articles

Back to top button