Trending
हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ बड़े अंतर से जीती यूपी योद्धा
यूपी योद्धा ने एकतरफा मैच में हरियाणा स्टीलर्स को बुरी तरह से हराया। यूपी योद्धा ने 57-27 के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। सुरेंदर अपर परदीप ने सुपर 10 लगाये। सुमित और नितेश ने हाई फाइव लगाये।
पहले हाफ में ही यूपी की टीम धमाका कर चुकी थी। पहले हाफ में टीम के पास 15 अंकों की बढ़त थी। इसे पाटना हरियाणा के लिए आसान काम नहीं था।

दूसरे हाफ में भी स्थिति वही रही और हरियाणा टीम मैच में चार बार ऑल आउट हुई। परदीप ने प्रो कबड्डी का 10वां सुपर 10 हासिल कर टीम को बड़ी जीत दिलाई।



