मामूली कहासुनी में दम्पति ने खाया जहर, दोनों की मौत

मामूली कहासुनी में दम्पति ने खाया जहर, दोनों की मौत

रायबरेली। पति पत्नी के बीच मामूली कहासुनी आखिरकार दोनों को मौत तक खींच ले गई। रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में पति पत्नी के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा और दोनों ने शनिवार को सल्फास खा लिया। इलाज के दौरान देर रात दोनों की मौत हो गई।

मिल एरिया थाना क्षेत्र के शक्तिनगर निवासी आशीष की शादी कुछ साल पहले शशि से हुई थी। शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और विवाद के बढ़ने के बाद दोनों ने सल्फास खा लिया। जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी, तब परिजनों को इसकी जानकारी हुई। आनन फानन लोगों ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने उनका इलाज भी शुरू कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई।

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि परिजन के मुताबिक दोनों ने सल्फास खा लिया था। उनका इलाज किया गया, लेकिन दोनों ने दम तोड़ दिया। शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button