पांच राज्यों की छह राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों की छह राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव और पुडुचेरी की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सभी सीटों पर छह अक्टूबर को चुनाव होगा।
आयोग की ओर दी गई जानकारी के अनुसार पुडुचेरी से एन गुकुलाकृष्णनन का कार्यकाल 6 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है। वहीं, पश्चिम बंगाल से मानस रंजन भुनिया, असम से विश्वजीत दैमारी, तमिलनाडु से केपी मुनुसामी, आर वैथिलिंगम और मध्य प्रदेश से थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के चलते राज्यसभा की यह सीटें खाली थी। इसके अलावा महाराष्ट्र से राजीव सावंत के निधन के चलते भी एक सीट खाली थी।
आयोग के अनुसार सभी सीटों के लिए 15 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। 4 अक्टूबर को इन सीटों के लिए मतदान होगा और उसी दिन नतीजे आयेंगे। पूरा चुनाव कार्यक्रम कोविड नियमों के तहत आयोजित होगा।