खिसक रही है भाजपा की राजनीतिक जमीन : मायावती

खिसक रही है भाजपा की राजनीतिक जमीन : मायावती

लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि भाजपा द्वारा बोये गए नफरत की बीज के कारण उसकी राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आ रही है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सपा और कांग्रेस के शासन को भी दंगा युक्त बताया है। इसी के साथ मायावती ने अपनी पार्टी ने निकाले गये जयप्रकाश से सावधान रहने की सलाह दी है।

मायावती ने सोमवार को सुबह दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि किसान देश की शान हैं तथा हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा के लिए मंच से साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए लगाए गए नारों से भाजपा की नफरत से बोयी हुई उनकी राजनीतिक जमीन खिसकती हुई दिखने लगी है तथा मुजफ्फरनगर ने कांग्रेस व सपा के दंगा-युक्त शासन की भी याद लोगों के मन में ताजा कर दी है।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बीएसपी मूवमेन्ट की सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सोच से भटकाव आदि के कारण पार्टी से निष्कासित पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश द्वारा इन दिनों बहनजी को सीएम बनाना हैके नाम पर जगह-जगह घूमकर लोगों से चन्दा आदि वसूलना घोर अनुचित है। उन्होंने ऐसे अन्य सभी लोगों से सावधान रहने की अपील है।

Related Articles

Back to top button