बैंक खाते में गलती से आई लाखों की राशि महिला ने नहीं लौटाई

बैंक खाते में गलती से आई लाखों की राशि महिला ने नहीं लौटाई

फतेहाबाद।शहरी सम्पदा विभाग द्वारा भूमि अधिग्रहण की एवज में गलती से एक महिला के खाते में गई राशि को महिला द्वारा वापस न लौटाने का समाचार है। इस मामले में अब विभाग के भूमि अर्जन अधिकारी द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।

फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शहरी सम्पदा विभाग हिसार के भूमि अर्जन अधिकारी ने कहा है कि गांव मताना निवासी रोशनी देवी उर्फ रेशमा पुत्री गुगन शर्मा की जमीन सैक्टर 9, 10, 11 व 11ए के लिए अधिग्रहित की गई थी। इसके लिए रोशनी देवी पुत्री गुगन शर्मा को कार्यालय द्वारा निर्धारित राशि का भुगतान कर दिया गया था और रोशनी देवी का कोई अन्य क्लेम नहीं बनता था।

उन्होंने बताया कि सैक्टर 9, 10 व 11 के लिए ही रेश्मा देवी पत्नी रामदास नामक महिला की जमीन भी अधिग्रहित की गई थी जिसकी राशि करीब 47 लाख रुपये गलती से रोशनी देवी के खाते में चली गई। इस पर विभाग द्वारा जब एक्सिस बैंक से स्टेटमेंट निकलवाई गई तो उन्हें पताचला कि रोशनी देवी ने बैंक खाते से यह राशि निकलवा ली है।

इस पर विभाग ने रोशनी देवी को नोटिस जारी कर यह राशि वापस जमा करवाने को कहा गया लेकिन रोशनी देवी ने नोटिस लेने से मना कर दिया और बाद में उन्हें पता चला कि रोशनी देवी कार्यालय में हाजिर नहीं होना चाहती। इस पर अधिकारी ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button