छोटी से छोटी स्वास्थ्य समस्याओं को महिलायें न करें नजरअंदाज : विशेषज्ञ

छोटी से छोटी स्वास्थ्य समस्याओं को महिलायें न करें नजरअंदाज : विशेषज्ञ

लखनऊ (राघवेन्द्र प्रताप सिंह)। अमूमन राजकीय कार्यों में संलग्न रह कर महिलाओं सहित तमाम ग्रहणियां भी अपने स्वास्थ्य के प्रति उतनी जागरुक नहीं रहतीं जितनी कि कारपोरेट सेक्टर में काम करने वाली महिलायें। ऐसे में सरकारी सेवा में कार्यरत महिलायें कैसे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, इसकी चिन्ता वाणिज्य कर विभाग ने सबसे पहले करके बढ़त हासिल कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आधी आबादी यानि महिलाओं के लिए राज्य में चलायी जा रही बहुआयामी ‘मिशन शक्ति अभियान’ के तहत अब इस दिशा में भी जागरुकता पैदा करने की प्रयास किया गया है।

मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित वाणिज्य कर मुख्यालय के भूतल में ‘महिलाओं के स्वास्थ्य पर परिचर्चा’ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का उद्घाटन वाणिज्य कर आयुक्त श्रीमती मिनिस्ती एस. ने किया। गोष्ठी में आफलाइन और आनलाइन जुड़ी महिलाओं को किंग जार्ज मेडिकल कालेज की स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं एसोसिएट प्रोफेसर डा. अमिता पाण्डेय एवं डा. शिवांजलि रघुवंशी ने महिलाओं को इस तथ्य से भिज्ञ कराया कि वह कैसे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकतीं हैं। विशेषज्ञों ने सलाह दी कि महिलायें अपनी छोटी से छोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। तनिक सी भी समस्या हो तो बिना देर किए विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श कर तत्काल उपचार शुरु कर देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button