पूर्व आईपीएस अमिताभ और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पूर्व आईपीएस अमिताभ और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को गोमतीनगर थाना पुलिस ने पूर्व आईपीएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही, उनकी पत्नी पर भी एफआईआर हुई है।

गोमतीनगर थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि एफआईआर सब इंस्पेक्टर धनंजय सिंह की ओर से दर्ज करायी गई है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस शुक्रवार को दर्ज मुकदमें के मामले में गिरफ्तार करने उनके आवास पहुंची थी तो उन्होंने हाथापाई की थी। इस दौरान पत्नी ने वीडियो बनाया था। दोनों ने सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट की थी। इसी मामले में दोनों पर आज एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।

उल्लेखऩीय है कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर रेप पीड़ित युवती और उसके गवाह को आत्मदाह करने के मामले में हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार किया था। इस दौरान उन्होंने पुलिस से हाथापाई भी की थी। उनकी पत्नी ने वीडियो बनाया था। पुलिस ने उन्हें गोमतीनगर आवास से जीप पर बैठाकर हजरतगंज कोतवाली लेकर आयी थी। उन पर दुष्कर्म पीड़ित और उसके गवाह को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। इसी मामले की जांच एसआईटी कर रही है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर हजरतगंज कोतवाली में तैनात दयाशंकर द्विवेदी की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है।

Related Articles

Back to top button