अमिताभ ठाकुर के पक्ष में खड़े होने पर अखिलेश यादव पर भाजपा प्रवक्ता ने बोला हमला
लखनऊ। भाजपा प्रवक्ता ने अखिलेश यादव पर खड़े किए सवाल पूछा आखिरकार बलात्कारियों और उनके साथियों के पक्ष में क्यों खड़ी है सपा?
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव के अमिताभ ठाकुर का समर्थन किए जाने और उनकी गिरफ्तारी पर आपत्ति किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई श्री त्रिपाठी ने कहा कि बलात्कार के मामलों में समाजवादी पार्टी का रवैया हमेशा हैरान करता है। “लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती है” नीति पर हमेशा बलात्कारियों के साथ खड़ी होती है। पहले रेप आरोपी अतुल राय के पक्ष में वोट मांगे,अब रेप विक्टिम के डाईंग डिक्लेरेशन के बाद भी अमिताभ ठाकुर के साथ खड़े हो गए। आखिर अखिलेश यादव रेप विक्टिम के साथ खड़े होने के बजाय बलात्कारियों और उनके साथियों के साथ क्यों खड़े हो जाते हैं ?